22 को नगर सज्जा , 26 को होगा पथ संचलन

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घिरोर के द्वारा नगर में पथ संचलन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें शामिल होने के लिए नगर में घर – घर संपर्क किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि नवसंवत्सर 2080 के आगमन के उपलक्ष्य में कस्बे की आरएसएस के द्वारा पैदल मार्च ( पथ संचलन ) का आयोजन किया जा रहा है । प्रेस वार्ता के दौरान नगर संघचालक अनूप जैन ने बताया कि इस वर्ष 22 मार्च को नव वर्ष आ रहा है जिसके लिए नगर को हर वर्ष की भांति सजाया जाएगा ।

पूरे नगर को भगवा रंग की झल्लर और झंडों से सजाया जाएगा । वहीं अन्य जानकारी देते हुए सह जिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह ने बताया कि नव संवत्सर के उपलक्ष्य में 26 मार्च दिन रविवार को संघ के द्वारा अनुशासित होकर पथ संचलन निकाला जाएगा । जिसमें करीब 800 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित होकर नगर भ्रमण करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि जैसे फूलों की माला में विभिन्न प्रकार के फूल एकत्रित होकर सुशोभित होते हैं उसी प्रकार संघ भी पूरे समाज को एक माला में पिरोकर भारत माता को अर्पित करने की अपेक्षा लेकर निरंतर कार्य कर रहा है। इसीलिए संघ समय – समय पर कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे समाज में एकजुटता बढ़े समाज में फैली दूरी , ऊंच – नीच की भावना खत्म हो ।

See also  सुबह तड़के पॉलिथीन की चेकिंग से व्यापारियों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने लगाया ईओ पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप

यह कार्यक्रम कस्बे के सब्जी मंडी स्थित गोपाल राइस मील से आरंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापिस उक्त स्थान पर ही समापन होगा ।
इस अवसर पर यतींद्र जैन , सत्यवीर शर्मा , मोहन चौहान , सिंकू शर्मा , जीपी सिंह , अशोक चौहान , सुशील वर्मा , अक्षय जैन , अनिकेत जैन , जतिन जैन , विष्णु मिश्रा , विशाल , आसू शाक्य आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

See also  टूटी पुलिया से कभी भी हो सकता है हादसा,अधिकारी नहीं देते ध्यान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment