शिबम गर्ग,
घिरोर,
घिरोर के बैंक ऑफ इंडिया के सामने बने पिंक शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था नजर आई कुछ लोगों का कहना है कि नियमित रूप से शौचालय खुल रहा है और सफाई भी हो रही है । कर्मचारी भी वहां पर तैनात कर दिया गया है पहले शौचालय बंद रहता था जिसकी वजह से आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन चेयरमैन बदलते ही सामुदायिक शौचालय की तस्वीर बदलती हुई नजर आई । पहले बंद रहने वाला शौंचालय अब लगातार खुल रहा है । पानी से लेकर साबुन तक जैसी छोटी – छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है।
चेयरमैन यतेंद्र जैन ने बताया कि जनसुविधा जनता का अधिकार है और हमारा यही उद्देश्य के जन सुविधा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक ठीक तरीके से पहुंचे। लोकल के व्यापारियों या बाहर से आने वाले ग्राहक और व्यापारी को शौचालय की वजह से परेशान ना होना पड़े।
