जन समस्याएं सुनने के समय अधिकारयों की मीटिंग चलने से फरियादी परेशान

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग-

घिरोर,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि 10 बजे से लेकर 12 बजे तक अधिकारी कार्यालय में बैठकर लोगों की जनसुनवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण करें लेकिन अधिकारी जन समस्याओं के सुनने के समय ही अपनी मीटिंग करने में व्यस्त रहते हैं और फरियादी मिलने के लिए इंतजार में खड़े रहते हैं इसको लेकर के शिकायतकर्ताओं ने जनसुनवाई के समय मीटिंग न होने की जिलाधिकारी से मांग की है।
तहसील घिरोर में शुक्रवार को एसडीम सुप्रिया गुप्ता ,तहसीलदार रवीश कुमार के साथ अन्य अधिकारियों एवं राजस्व विभाग लेखपालों के साथ बैठक मीटिंग हो रही थी लेकिन 10 बजे से 12 बजे तक तहसील में अपनी फरियाद लेकर आने वाले अपनी शिकायत को लेकर आए तो लगभग 1 घंटे तक इंतजार करने के बाद मीटिंग समाप्त हुई । तो उसके बाद में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे।

See also  चोरी की मोटरसाइकिल समेत चोर गिरफ्तार

वही लोगों का कहना है कि अधिकारियों की बैठक जन सुनवाई के बाद में करनी चाहिए । जिससे लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि क्षेत्र के आने वाले लोग अधिकारीयों के गेट बंद देखकर इंतजार करते हुए दिखे। साढ़े 11 वजह मीटिंग होने की बजह से तहसीलदार का गेट बंद पड़ा होने से लोग इधर उधर भटक रहे थे। वही लोगो ने जन सुनवाई के समय अधिकारयों की मीटिंग से छुटकारा दिल वाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

See also  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment