शिवम गर्ग
घिरोर-यंग स्कॉलर स्कूल मे बाबा साहब की जयंती पर किताब सजाओ प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया । प्रधानाचार्य उमाकांत शाक्य ने बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमे यह सीखने को मिलता है हमे कैसे मिलजुलकर रहना चाहिए , हर इंसान में समानता का भाव होना चाहिए, विद्यार्थियों को भी उन्होंने एक साथ रहकर बिना भेदभाव के पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया , अध्यापक अनुभव कुमार ने बताया कि बाबा साहब बच्चो के लिए एक आदर्श है कैसे संघर्ष में भी रहकर हम पढ़ सकते हैं यह हमे बाबा साहब से सीखना चाहिए ।
मंच संचालन कर रहे स्वप्निल जैन ने कहा बाबा साहब समानता और ज्ञान का एक सच्चा उदाहरण है उन्होंने कहा हमे कभी हार नही माननी चाहिए और महापुरुषों के जीवन से सीखते रहना चाहिए ,हमे अच्छा इंसान बननें के लिए हमेशा अपने अंदर कार्य करते रहना चाहिए उन्होने देश हमे देता सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें गीत के माध्यम से विद्यार्थी मैं ऊर्जा भर दी , किताब सजाओ प्रतियोगिता मैं प्रथम श्रेया , द्वितीय राधिका, तृतीय स्थान नव्या ने प्राप्त किया और वही भाषण प्रतियोगिता में मानवी , वंदना ने स्थान प्राप्त किया इस मौके पर रणवीर , कनक , सुनील ,रजत , स्वाली , शिल्पी , शालिनी , मनु , ज्योति ,शिवम, हर्ष , आदि लोग मौजूद रहे ।
फोटो 2 – बच्चों को अंबेडकर के बारे में बताते उमाकांत शाक्य