शिवम गर्ग,अग्रभारत
घिरोर
बेसहारा घूम रहे गोवंश को भले ही गौशाला में भिजवाने के मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर दिए हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसे गोवंश बेसहारा घूम रहे जिन्हें लोग फसल में जाने पर घायल कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इसको लेकर शक्त नहीं दिखाई दे रहा है। खेत में पहुंचे गौवंश को घायल कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ टीम ने पहुंचकर उपचार किया ।
कस्बा के नगला गुड़ी स्थित मक्का की फसल में बेसहारा गौवंश पहुंच गया। जिससे एक व्यक्ति ने पैर में फावड़ा मारकर घायल कर दिया। उसके बाद सर्वेश कुमार की मूंग की फसल में डाल दिया गया। ग्रामीणों ने सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी विवेक पाल को दी। जिसके वाद टीम के साथ पहुंचे नीलेश यादव ने उपचार किया। वही ग्रामीणों का कहना था। कुछ दिन पहले भी एक गौवंश को मारकर घायल कर दिया था। उसमे भी कोई प्रशासन ने संज्ञान नही लिया। वही बुधवार को सुबह भी फावड़ा से मारकर घायल कर दिया। जिसके वाद गौवंश घायल अवस्था में पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने पशु चिकत्सा अधिकारी को सूचना देकर उपचार तो करवा दिया ।लेकिन गौवंश को दो बार घायल करने वाले व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नही हुई। डॉक्टर के अनुसार एक पैर लगभग टूट चुका है अब यह गोवंश तीन पैरों पर ही चल सकेगा
फोटो 1 – घायल गौवंश का उपचार करते चिकित्सक