धूमधाम से निकली माता रानी की शोभायात्रा , झूमते रहे भक्त

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर,

मंगलवार को नगर में माता जागरण मंडल के द्वारा नाहिली रोड़ स्थित प्राचीन मातारानी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से मां शेरावाली की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ चल रहे महाकाली व भोलेनाथ के अखाड़ों ने भक्तों का मन मोह लिया।मातारानी के स्वरूपों की छटा देखते ही बनती थी।मातारानी की झांकी व काली रूप व महाकाल के रूप में नृत्य करते कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पुरोहित पंडित जयदेव दीक्षित के मंत्रोच्चार के साथ मातारानी की आरती भक्तों ने की।शोभायात्रा नाहिली रोड़ स्थित प्रचीन मातारानी के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली नहर घाट पर मूर्ति के शुद्धिकरण के पश्चात नई बस्ती होती हुई वापस माता मंदिर में स्थापित कर दिया गया।
शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में मातारानी का भव्य रूप,भोलेनाथ व महाकाली के अखाड़े के कलाकारों की अदाकारी देखते ही बनती थी।झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।शोभायात्रा की नगर में जगह-जगह आरती उतारी गई और अनिल गुप्ता,अंबिका टेंट के साथ कई स्थानों पर लोगों द्वारा जलपान के साथ भक्तो को मिष्ठान वितरित भी कराया गया।महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।शोभायात्रा के दौरान भक्तगण माता के भजनों पर थिरकते रहे और मातारानी के जयकारे लगाते रहे।जगह-जगह मातारानी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।

See also  कुरावली में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात

शोभायात्रा के दौरान थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में क्राइम निरीक्षक अजय कुमार,उपनिरीक्षक रामनिवास गौत्तम,विकास भारती,सुगर सिंह,सुग्रीव सिंह सहित पुलिस टीम मुस्तेद रही।
इस अवसर पर यतींद्र जैन,पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता,उर्मिला चौहान,सचिंद्र सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान, संजय गुप्ता , उमेश गुप्ता , मोहन भदौरिया,रजनेश बघेल,सचिन गुप्ता,सचिन यादव,
नागेंद्र जैन,नीरज शाक्य,मुकेश राजपूत,सत्यम गर्ग,हर्षित वर्मा,देवांग वर्मा,अविनाश गर्ग,संजय गुप्ता,सत्यवीर शर्मा,सचिन वर्मा,प्रशांत शर्मा,
श्यामजी गुप्ता,हरेंद्र सामरिया,रानू जैन,सुन्दरम गुप्ता,अमन शाक्य,सुभाष शर्मा,जतिन जैन,हरेन्द्र सामरिया,शिवम गर्ग,छोटू पं०,सुभाष शर्मा,जसवंत सिंह चौहान,रिजुल गुप्ता,राजपाल शंक्वार,विक्रम टोंक,मोहन आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

See also  कुरावली में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement