मैनपुरी-घिरोर,
कस्बे में बुधवार को जगह-जगह भंडारे हुए माता रानी के भक्तों ने पूड़ी – सब्जी हलवा चना आदि के प्रसाद बांटे ।
आपको बताते चलें नवरात्रों में नौ दिन भक्तों के द्वारा दान धर्म का कार्यक्रम चलता रहता है और एक साथ लगातार कई भंडारे चलते हैं उसी के तहत एकादशी को बुधवार को माता रानी के भक्तों ने कस्बे में जगह-जगह प्रसाद बांटा । थाने वाली गली के पास शिवम जैन के नेतृत्व में आसपास के दुकानदारों के सहयोग से पूड़ी – सब्जी का प्रसाद बांटा गया जो 12:00 से आरंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चला । लोग गाड़ी रोक-रोक कर प्रसाद लेते नजर आए । जिसके चलते हल्के – फुल्की जाम की स्थिति भी रही ।
तो वही मोहल्ला डालगंज में सभासद कल्लू शर्मा की देखरेख में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हलवा चना और पूड़ी सब्जी का प्रसाद बांटा गया भंडारा देर शाम तक पूरे दिन बांटा गया
माता के भजनों पर युवा भक्त झूमते भी नजर आए ।
इस अवसर पर सोनू जैन मोनू जैन बिजली वाले बृजेश वर्मा दीपक जैन रजत वर्मा प्रतीक गर्ग शिवांग गर्ग रचित अग्रवाल , सत्यवीर शर्मा , प्रशांत शर्मा , मनोज शर्मा, अजय शर्मा , रामकिशोर शर्मा , आदि लोग मौजूद रहे