शिवम गर्ग –
घिरोर,शासन द्वारा इनामिया पुरुस्कार घोषित जिला बदर अपराधी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धर-पकड अभियान के चलते पुलिस ने मय तमंचा सहित युवक को गिरप्तार कर जेल भेजा है।
थाना पुलिस क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वान्छित अभियुक्त में थाना क्षेत्र में मौजूद गस्त करते हुए गोल चक्कर होते हुये ओय शाहजहाँपुर तिराहे पर पहुंचे। तो मुखविर खास ने वाहन को रुकवाते हुए बताया कि थाने का हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधी वीरेन्द्र उर्फ आनन्द पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना घिरोर मैनपुरी जो थाने का हिस्ट्रीशीटर भी फुलेल आश्रम न 0 रघी से बम्बा मुगलपुरा रोड पर अपने खेतो की ओर जा रहा है। अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर हम लोग मय मुखविर के बताये स्थान की ओर चल दिये। जब हम पुलिस वाले मय मुखविर के फुलेल आश्राम बम्बा के पुल पर पहुँचे तो दूर से मुखविर ने इशारा कर बताया कि साहव सामने जो मुगलपुरा रोड पर पैदल जा रहा है वही व्यक्ति है जो जिला बदर गुण्डा है और यह बताकर मुखविर चला गया। छुपते छुपाते एक बारगी दविश देकर घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर उस व्यक्ति को पकड लिया। पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी। तो इसने अपना नाम वीरेन्द्र उर्फ आनन्द पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम शाहजहाँपुर थाना घिरोर मैनपुरी उम्र करीब 50 वर्ष बताया जब इस व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त वीरेन्द्र उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुंडा एक्ट के तहत छः माह के लिए 16 अगस्त को निष्कासित किया था। जिसके चलते थाना प्रभारी छत्र पाल के साथ हमराहियों ने गिरप्तार कर जेल भेजा है। वही अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।