घिरोर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत,

सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यालय पर 10 बजे से 12 बजे तक मौजूद रहने के निर्देश ,सुने जन समस्याएं,मुख्यालय पर ही करे रात्रि में विश्राम

घिरोर।संपूर्ण समाधान दिवस घिरोर तहसील में डीएम की मौजूदगी में आयोजित दिवस में 77 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई जिसमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।शेष सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए सौप दी गई।

दबंगों ने तोड़ दी चकरोड व मेड़,पीड़ित किसान को दी मारने की धमकी

शनिवार को तहसील घिरोर में जन सुनवाई के दौरान डीएम अविनाश कृष्ण सिंह को अमरीश मिश्रा पुत्र पन्नालाल निवासी निवहरा थाना बरनाहल तहसील घिरोर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत की पैमाइश 29 अगस्त 2023 को हुई थी।आरोपी राघवेंद्र, लक्ष्मीनारायण व सतेंद्र पुत्रगण श्याम सिंह ने 8 अक्टूबर 2023 को चकरोड व मेड़ तोड़कर अपने खेत मे मिला ली।आरोपी पीड़ित प्रार्थी किसान अमरीश मिश्रा को जान से मारने की धमकी दे रहे है।

See also  भाजपा सरकार में ही हमारी संस्कृति,रीत रिवाजे व परमपरायें सुरक्षित, नगर पालिका के साथ सभी नगर पंचायतें जीत रही है भाजपा

शनिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस में को जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों ने निर्देश देते हुए अवगत कराया कि अधिकारी 10 बजे से 12 बजे तक मुख्यालय पर रहकर जनसमस्या सुने। कार्यालय पर अनुपस्थित न रहे साथ ही संबंधित अधिकारी अपने कार्यालयों पर बनें अवासो पर निवास करना सुनिश्चित करे और आईजीआरएस की शिकायतें गुणवत्ता से निस्तारण करें। अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार, तहसीलदार गौरव कुमार ,नायब तहसीलदार रोहित,खंड विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव,सिंह,जेई मानवेंद्र सिंह,उपखंड अधिकारी उपेंद्र राय, एडीओ पंचायत रामकुमार यादव,एडीओ आईएसवी प्रदीप कुमार,ईओ देवकीनंदन,अजय यादव पूर्ति लिपिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए , डीडीओ ,डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

See also  जन समस्याएं सुनने के समय अधिकारयों की मीटिंग चलने से फरियादी परेशान
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement