31 मार्च तक करवालें यह काम , वरना नहीं मिलेगा सिलेंडर

Sumit Garg
2 Min Read

 

ई-केवाईसी न करवाने वालों को 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा गैस सिलिंडर

घिरोर

ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं को 31 मार्च से सिलिंडर नहीं मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी रोक दी जाएगी।

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से समस्त गैस वितरकों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि उपभोक्ता 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन्हें गैस सिलिंडर नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर के साथ गैस की किताब कार्यालय पर लाना अनिवार्य रहेगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं इसके अलावा हजारों उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाई है। सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए गैस एजेंसी प्रबंधन ने समस्त उपभोक्ताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे समय रहते ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सके और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
गैस एजेंसी प्रबंधक सुरेन्द्र भास्कर ने बताया कि इस बारे में समस्त पंचायताें से पत्राचार किया गया है। कहा भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से यह निर्देश मिले हैं। 31 मार्च इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर की गई। वही एजेंसी संचालक शिवमंगल यादव का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं की केवाईसी नहीं होती है उनका 31 मार्च के बाद गैस सिलेंडर मिलना ही बंद हो जाएगी। साथ ही उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की सब्सिडी के साथ गैस मिलना ही बंद कर दी जाएंगी। अभी तक 40 परसेंट कनेक्शन धारक केवाईसी से वंचित हैं। अगर यह केवाईसी नही करवा पाते है। तो गैस सिलेंडर से वंचित रहेंगे।

See also  क्षेत्रीय सीमा को लेकर किन्नरों के गुट में चले चाकू

See also  जब मृत गाय को नगर पंचायत कार्यालय ले आई पद्मश्री ब्रुनिंग फेड्रिक!
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.