पिनाहट ।ब्लाक पिनाहट की सबसे बडी ग्राम पंचायत विप्रावली मे इन दिनो पेयजल संकट बडी समस्या है।करीब 9 किलोमीटर के एरिया मे फैली इस ग्राम पंचायत मे पेयजल संसाधनो की आवश्यकता है ग्राम प्रधान ने जल निगम अधिकारियो से मिलकर तीन बडी टंकियो की मांग की है।
शुक्रवार को विप्रावली ग्राम पंचायत के प्रधान देवानंद परिहार ने के मुख्य अभियंता जल निगम इंजीनियर ओमबीर दीक्षित से आगरा कार्यालय पर लिखित मांग की कि विप्रावली ग्राम पंचायत करीब 9 किलोमीटर एरिया मे फैली है।जिसकी करीब 25 हजार की आबादी है।जिसमे पेयजल संसाधनो की बहुत कमी है।एक पुरानी टंकी जो करीब एक दशक से बंद पडी है।वह जर्जर हो चूकी है।जिसकी इमारत को ध्वस्त कराकर तीन पेयजल की बडी टंकियां दी जाये।जिससे ग्राम पंचायत मे पेयजल संकट से लोगो राहत मिल सके।प्रधान देवानंद परिहार ने बताया कि मामले की जांच कराकर जल्द कार्यवाही की जायेगी।
पिनाहट की सबसे बडी ग्राम पंचायत विप्रावली मे पेयजल संकट, ग्राम प्रधान ने जल निगम के अधिकारियो से तीन बडी टंकियो की मांग की
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment