शिवम गर्ग,
घिरोर,
गर्मी का पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जो कि हर किसी के लिए असहनीय है और चिंता का विषय है बढ़ती भोग विलासता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभाव यही कारण है कि लगातार तापमान 45 डिग्री से ऊपर रह रहा है।
दिन में अत्यधिक गर्मी रहने के बाद शाम को कस्बे में धूल भरी आंधी ने लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की । रिटायर अध्यापक बुजुर्ग भगवानदास बघेल बताते हैं कि कस्बे में पारा महीने में 1 – 2 दिन के लिए 45 – 46 डिग्री रहता था जो कि अब लगातार रह रहा है । कुछ ही सालों में 50 डिग्री पार करेगा जो कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। युवाओं को पर्यावरण की जागरूकता के लिए आगे आना होगा और कस्बा क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के साथ ही विद्युत उपकरणों पर निर्भरता कम करनी होगी तभी आगे ठीक रह सकता है वरना इस स्थित के बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।