रोज-रोज लगता है जाम , प्रशासन के नहीं कोई इंतजाम

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत,

बाईपास बनने पर भी कस्बे से होकर गुजरते हैं बड़े वाहन

घिरोर,

कस्बे में बाईपास बने करीब 1 वर्ष से अधिक ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी भी बड़े वाहन अधिकतर कस्बे से होकर ही गुजरते हैं इसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
आपको बताते चलें के कस्बा घिरोर से बाईपास होकर गुजरा है जो करहल रोड होते हुए मैनपुरी रोड पर जाकर निकलता है । 1 वर्ष से अधिक का समय बाईपास बने बीत चुका है लेकिन बड़े टैंकर , ट्रक , डीसीएम इस प्रकार के सभी वाहन कस्बे से होकर ही गुजरते हैं कस्बे में नाहिली तिराहे से लेकर थाने वाली गली तक बहुत ही सकरा रास्ता है लेकिन इन वाहनों के गुजरने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है । आगामी त्योहारों पर और अत्यधिक मात्रा में वाहन निकलते हैं इसलिए त्यौहार पर जाम की और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है । इस समस्या से निजात दिलाने की कस्बावासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है ।
आपको बताते चलें कुछ दिन पूर्व नगर के व्यापार मंडल के द्वारा एसडीम घिरोर को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

See also  Mainpuri : घिरोर पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हुए भाजपा पर हमलावर
See also  नहर में डूबे दोनों युवकों के मिले शव , परिवार में मचा कोहराम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement