एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम

Sumit Garg
2 Min Read

घिरोर,

सोमवार को एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियर कक्षा 12 ( 2023- 24) के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जज जितेंद्र कुमार यादव (शिक्षक एवं ब्लॉक प्रेसिडेंट) रहे । कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के अनुज कुमार एवं शांभवी ने किया। इस कार्यक्रम में शुरुआत कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को उनके जूनियर द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कुमारी शगुन के द्वारा अपने सीनियर्स के लिए एक प्यार भरे संदेश के साथ किया गया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी , एवं अपने सीनियर्स को टाइटल दिए, तथा उनके लिए कुछ प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया, कार्यक्रम के अंत में कुमारी अनुराधा को मिस फेयरवेल तथा उत्कर्ष को मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया। कुमारी काव्य दीक्षित को मिस परफेक्ट तथा ऋषभ कुमार को मिस्टर परफेक्ट चुना गया तथा कुमारी खुशी गुप्ता को मिस ब्यूटीफुल तथा विनय यादव को मिस्टर हैंडसम का खिताब दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश गुप्ता ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन यादव ने सभी विजेता बच्चों को बधाई तथा बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कृष्णानंद गुप्ता, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना तथा स्टाफ सेक्रेटरी रचना राठौर , विंग इंचार्ज एवं समस्त पी जी टी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।

See also  तीन दिवसीय शिविर में हो रहा शारीरिक और बौद्धिक विकास,आरएसएस का लग रहा दिन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
See also  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने दीं जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment