कुरावली। होली पर्व को देखते हुये इस्पेक्टर विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इंस्पेक्टर बिनोद कुमार में फ्लैग मार्च करते हुये लोगों से शांति और भाई चारे की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले की तरह त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं।
आगामी दिनों में होली का त्यौहार है। त्योहार में शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिये इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार, बाईपास, जीटी रोड अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च क़िया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी दशाके सौहार्द में खलल नही डालने दी जायेगी। खलल डालने का प्रयास करने बाले अराजकतत्वो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उससे शख्ती से निपटा जायेगा। इंस्पेक्टर में अपील भी की है कि लोग अफवाहों से सावधान रहें। यदि कोई ऐसा करता दिखे तो पुलिस को सूचित करें। ऐसे अराजकतत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। इसके लिये अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा। इस मौके पर कस्वा इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश, उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण, कां.मोहन सिंह, शिवेंद्र कुमार, अमित भाटी, जितेंद्र कुमार, पिंटू सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय: कस्वा में पैदल गश्त करते इस्पेक्टर विनोद कुमार व अन्य।