शिवम गर्ग –
घिरोर,
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा दिये गये आदेश व निर्देश के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी के कुशल निर्देशन में एंव क्षेत्राधिकारी कुरावली के सफल परिवेक्षण में घिरोर थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह व उपनिरीक्षक रामबिलास चौकी प्रभारी कोसमा मय हमराही कर्चचारीगण हेड कांस्टेबल शिवकुमार शर्मा व कांस्टेबल पुष्पेन्द्र व कांस्टेबल विक्रम प्रताप सिंह घिरोर थाना क्षेत्र में गस्त पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रायबल पुत्र झब्बूलाल निवासी ग्राम नगला राजा थाना घिरोर मैनपुरी को कोसमा रेलवे क्रासिग से फाजिलपुर की तरफ से मय एक
देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया व कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।