शिवम गर्ग,
घिरोर।रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक भोलू सिंह भाटी उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय व स्वतंत्र कुमार की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर उजियारी से प्रवेश उर्फ धीरज पुत्र अनोखेलाल को गिरफ्तार कर लिया।प्रवेश के खिलाफ न्यायालय कोर्ट वारंट जारी कर चुका था।धारा 279 व 338 के एक मुकद्दमे में वह बांछित चल रहा था।
आवश्यक कार्यवाही के बाद बांछित को जेल भेज दिया है।