झोपड़ी में आग लगने से सामान जल कर हुआ राख

शाम के समय अज्ञात कारण के चलते झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। विकास खंड घिरोर के गांव विधूना निवासी मनोज कुमार पुत्र राम सेवक मजदूरी करते हुए परिवार का पालन पोषण करता है

Sumit Garg
1 Min Read
Highlights
  • शाम के समय अज्ञात कारण के चलते झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया। विकास खंड घिरोर के गांव विधूना निवासी मनोज कुमार पुत्र राम सेवक मजदूरी करते हुए परिवार का पालन पोषण करता है

शिवम् गर्ग –

घिरोर,

शाम के समय अज्ञात कारण के चलते झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया।
विकास खंड घिरोर के गांव विधूना निवासी मनोज कुमार पुत्र राम सेवक मजदूरी करते हुए परिवार का पालन पोषण करता है । रविवार की शाम को मनोज कुमार के झोपड़ी में अचानक से आग लग गई । उस समय पत्नी राम जानकी दो पुत्री गुलशन, रिशांकी एक पुत्र मयंक झोपड़ी में मौजूद थे । मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात कारण से झोपड़ी में आग लग गई जिससे घर में रखा कपड़ा , खाट,गेहूं आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

See also  मूक बधिर महिला के पैर तोड़ने वाले आरोपी दंपति पर घिरोर पुलिस मेहरबान

जिससे वाद सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जानकारी जुटाई है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग़रीब व्यक्ति होने के कारण वह झोपड़ी में निवास कर रहा था आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख होने से मनोज पर बड़ी परेशानी आ गई है।

See also  Aligarh News: महिला चलती ट्रेन से गिरी तभी देवदूत बनकर आरक्षी ने बचाया
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.