Advertisement

Advertisements

बदहाल रास्ता को लेकर , आधा सैकड़ा लोगो ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर।

आम रास्ता पर जलभराव के साथ रास्ता को कुछ लोगो द्वारा बंद कर देने से समस्या हुई तो एकत्रित ग्रामीण तहसील पहुंचे लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाते हुऐ सीसी सड़क मार्ग कराने की मांग की है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर के ग्रामीण बुधवार को लगभग आधा सैकड़ा रास्ता पर जलभराव के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा बंद करने पर एसडीएम नितिन कुमार को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव में एक आम रास्ता भुर्जी बाली गली से होकर खेतों की तरफ जाने वाले मार्ग है। उस पर जल भराव है साथ ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने रास्ते को बंद कर तार लगाकर घेरा बंदी कर दी है। जव कि उस रास्ते से लगभग 30 घरों का आवागवन है। जो अब बंद हो गया है। रास्ते को निर्माण कराने के लिए प्रधान प्रतिनिधि से वात की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसको लेकर कई बार अधिकारियो से शिकायत की गई लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ । वही एस डी एम नितिन कुमार ने ज्ञापन लेने के पश्चात खंड विकास अधिकारी से वात कर लोगो की समस्या से निजात दिलाने के लिए अवगत कराया है। इस अवसर पर फौरन सिंह,राजकिशोर,साहिब सिंह,बालक राम,विनोद कुमार, शशी,श्याम सिंह,सर्वेश,गिरीश चंद्र,राहुल,अजय कुमार,चोखे लाल,दीपक यादव,नेत्रपाल,भोले,उमेश चंद्र,शिवानंद, बंटू,नक्षत्र पाल,आदि लोग मौजूद थे।

See also  कुरावली में धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात

फोटो – तहसील में एसडीएम नितिन कुमार को ज्ञापन देते ग्रामीण।

Advertisements

See also  मैनपुरी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल के मेधावियों का सम्मान, छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement