शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
क्षेत्र के गाँव चापरी कोसमा हिनूद में शिवकुमार शाक्य अपने खेत पर मंगलवार को गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था ।उसी समय दिलीप यादव पुत्र अतिबल नगला राजा निवासी ने शिवकुमार पर सरिया से प्रहार कर घायल दिया । पीड़ित के मारपीट पर चिल्लाने पर ग्रामीण पहुंचे तब युवक भाग गया। घायल ने कोसमा पुलिस चौकी व थाना में तहरीर दे दी है। घायल युवक ने बताया कि थाने में भी लिखित तहरीर दे दी है। साथ ही पोर्टल पर शिकायत कर दिया है।