धूमधाम के साथ निकाली गई खाटू श्याम की निशान यात्रा,रविवार को देर शाम सजेगा बाबा खाटू श्याम का दरबार

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

श्याम भक्तों द्वारा खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई शोभा यात्रा नाहिली रोड़ प्राचीन माता मंदिर से शुरू होकर नगर में भ्रमण करती हुई जे के धर्मकांटा नगला भूड़ पर जाकर समापन हुई श्याम भक्तों द्वारा निशान उठाया गया जगह जगह भक्तों द्वारा खाटू श्याम बाबा की आरती की गई ध्वजा के साथ शोभा यात्रा में महिलाएं,बच्चे और पुरुष शामिल हुए भक्तों द्वारा जय श्री श्याम, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा आदि भक्तों द्वारा जय कारे के नारे के साथ भक्त गाते और नृत्य करते हुए नजर आए
रविवार 31 दिसंबर को कस्बे में खाटू श्याम का दरबार सजेगा उससे पूर्व निकलेगी निशान यात्रा।वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में 31 दिसंबर दिन रविवार की रात्रि को जसराना रोड स्थित जे के धर्मकांटा पर बाबा श्याम का दरबार सजने जा रहा है । समिति के सदस्यो ने बताया कि श्री श्याम शखा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम संपन्न होगा । जिसमें भजन गायिका चंदन शर्मा , भजन गायक बंटू शर्मा , भजन गायक करुणेश शर्मा अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे । गाजियाबाद से आ रहे प्रशांत सूर्यवंशी भी कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करेंगे शोभा यात्रा में जीतू गुप्ता,अंशु गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता, मोनू जैन गल्ला वाले ,शिव कुमार गुप्ता ,मोहित गुप्ता गुप्ता,अंकुश गुप्ता,संजय गुप्ता, राजनेश बघेल , महेश गुप्ता,राजन गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,अनिल गुप्ता,लकी जैन,दीपू गुप्ता,सोनी गुप्ता सर्वेश गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

See also  सिर कटी महिला की लाश मिली, मची सनसनी
See also  20 घंटे बाद भी नहीं चालू हो सकी कस्बे में विद्युत आपूर्ति,विद्युत विभाग की बदइंतजामी से जनता बेहद नाराज
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement