कोसमा चौकी पुलिस ने विद्यालय जा रहा राशन पकड़ा, तीन घंटा बाद छोड़ा

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर।

राशन डीलर की दुकान से बाइक द्वारा बनाई हुई जुगाड़ गाड़ी पर स्कूल में मिड्डे मील का जा रहा गेहूं ,चावल के राशन के साथ निगरानी करते जा रहे युवक को पकड़ कर पूंछताछ के लिऐ बिठा लिया। जिसके चलते स्कूल के अध्यापक राशन डीलर आ जाने के बाद ढाई तीन घंटे बाद छोड़ गया।
घिरोर करहल मार्ग पर बाइक से बनाई गई जुगाड़ गाड़ी पर लगभग 15 पेकिट जिसमे 8 बोरिया चावल और गेंहू के थे। जो राशन डीलर मनोहर सिंह ग्राम खेरिया मुसाहतपुर तहसील सिरसागंज फिरोजाबाद के यहां से लेकर ग्राम पंचायत कुड़ीना के गांव उच्च प्राथमिक विद्यालय भोगापुर में लेकर बाइक से जा रहा था । करहल घिरोर मार्ग पर कोसमा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा राशन को पकड़ लिया गया जहां से उन्हें चौकी पर ले गए राशन के साथ जा रहे युवक को अंदर बैठा लिया जब तक भोगापुर में तैनाद अध्यापक व राशन डीलर मनोहर सिंह आ जाने के बाद पूछताछ की गई । उसके पश्चात राशन को छोड़ा गया वही पुलिस बार-बार यह कह रही थी की राशन के साथ अन्य व्यक्ति कहां लेकर जा रहा था। वही राशन डीलर और वाहन चालक का कहना था कि भोगापुर खेरी अंडर ग्राउंड में पानी भरा हुआ है। और रास्ता बदहाल होने के कारण घूम कर ले जा रहे थे। पुलिस बेवजह परेशान कर रही है। जब कि राशन की बोरियों पर रैपर तक चस्पा है।
वही चौकी प्रभारी जितेंद्र तोमर का कहना है। कि पुलिस द्वारा संदिग्ध लगने के कारण पूछताछ कर छोड़ दिया जायेगा।

See also  पंडित दीन दयाल उपाध्याय को पुण्यतिथि पर किया गया याद

 

फोटो। कोसमा चौकी पर राशन पकड़ जाने के बाद खड़ा वाहन,पुछतांच करते हुए।

See also  क्रिकेट टूर्नामेंट का गोविंद भदोरिया ने किया शुभारंभ, बजरंगबली टूर्नामेंट की शुरुआत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment