शिवम गर्ग –
घिरोर,
क्षेत्र के कोसमा रेलवे स्टेशन स्थित पुराना स्टेशन बना था जिसके चलते नव निर्मित रेलवे स्टेशन का निर्माण 2022 में हो जाने के बाद सुविधाओं का अभाव के चलते यात्री परेशान है। देखा जाएं तो नव निर्मित स्टेशन पर टिकट भी कटना शुरू हो गई है और जानकारी आदि भी यही से संचालित हो रही है। लेकिन अभी तक गाड़ी खड़ी होने पर चढ़ने उतरने के लिए प्लेटफार्म भी नही है। प्लेट फार्म न होने की वजह से परेशानी होती है ।साथ ही बैठने वाली बेंच पर छाया न मिलने से राहत नहीं मिल पा रही है। साथ गर्मियां चालू है और वाटर कूलर भी नही है । जिससे पेयजल यात्रियों को उपलब्ध हो सके। ट्रेन पर चढ़ने और उतरने में काफी कठिनाईया हो रही है। वहीं ग्रामीण ज्ञान सिंह शाक्य,सुरेन्द मोहन , विनोद , विक्रम सविता , रिंकू कुलश्रेष्ठ , अंकुश शर्मा , कान्हीलाल माथुर , आदि लोगो ने सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग रेलवे विभाग से की है।
क्या बोले अधीक्षक
पीआर मीणा स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि नव निर्मित स्टेशन है। अधिकारियो को अवगत कराया गया है। पुनः प्रयास कर जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।