घिरोर:- कासगंज की महिला वकील मोहिनी तोमर की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी के लिए तहसील के वकीलों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
घिरोर तहसील के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के अध्यक्ष हेम सिंह यादव,महासचिव अजय कुमार शाक्य,पूर्व अध्यक्ष अभिनंदन यादव, यतेन्द्र कुमार सिंह के साथ अन्य अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रसून कश्यप को ज्ञापन देते हुए बताया कि राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सूचना दिनांक 6 सितंबर के क्रम में दिनांक 4 सितंबर को कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या कर दी गई और अभी तक पुलिस द्वारा मुल्जिमों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिससे सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और यदि 48 घंटे के अन्दर मुल्जिमों की गिरफ्तारी करते उसे उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिवक्ताओं में आक्रोश उग्र हो सकता तथा ज्ञापन के माध्यम से माँग करते हैं कि मृतक अधिवक्ता के आश्रितो को 1 करोड रुपये की आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित है। परि एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाये। तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट जो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है वह समिति से स्वीकृति होकर विधि आयोग में लम्बित है उसे शीर विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाये। तथा सभी अधिवक्ता कल दिनांक 7 सितंबर को माँगें पूरी न होने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। तथा जब-तक मृतक अधिवक्ता के मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। इस अवसर पर दशरथ चौहान,अमित कुमार,रवी यादव, राघवेंद्र शाक्य, शैलेंद्र यादव,रंजीत ,के साथ अन्य लोग मौजूद थे।