शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी कस्बा घिरोर में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एक ओर जहां दिनभर मंदिरों पर शिवभक्तों का तांता लगा रहा वहीं नवनिर्मित मनकामेश्वर चमेली मंदिर पर वहां के समिति के सदस्यों ने मंदिर के बाहर एक भजन संध्या का कार्यक्रम कराया। साथ ही साईं 7:00 बजे आरती के बाद 50 लीटर दूध की ठंडाई को प्रसाद के रूप में वितरण कराया।
गिर्राज एंड मंडल फिरोजाबाद से पधारे भजन गायकों ने अपने भजनों से उपस्थित भक्तों को बांधे रखा। भजन गायक सचिन यादव ने वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे , माता सीता को वनवास के कारण का भजन आदि सुनाया । वहीं मैनपुरी से आए भजन गायक विष्णु कुमार के द्वारा शिव तांडव स्त्रोत , सज रहे मेरे भोले बाबा निराले दूल्हे में के साथ-साथ हनुमान जी और दुर्गा मैया के भजन सुना कर उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं भजन गायक गिर्राज ने शिव कथा आदि पर भजन सुनना कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर किया। वहीं मनकामेश्वर चमेली मंदिर पर भोले बाबा के अद्भुत श्रृंगार को देखने के लिए महाशिवरात्रि की शाम भक्तों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी कामेश्वरनाथ चतुर्वेदी , प्रसिद्ध चतुर्वेदी , शिव कुमार शास्त्री , यतींद्र जैन, विनोद गुप्ता , सर्वेश गुप्ता , सतीश गुप्ता ( डबलू ) , पिंकू चौहान , सुरेंद्र गुप्ता ,अगम गुप्ता रामू , सोनल अग्रवाल , मोहित गुप्ता , अंकुश गुप्ता, प्रतीक गर्ग , पिंकू तोमर , विपिन यादव , राजन गुप्ता , शिवा गुप्ता , नारायण गुप्ता , मोहन गर्ग समेत सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।