बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलकर विकसित हो रहा भारत – यतींद्र जैन
घिरोर,
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया गया । कस्बे में चार स्थानों पर कार्यक्रम हुए नगला किसी और नगला भूड़ पर जहां अंबेडकर पार्क है वहां पर कार्यक्रम हुए । इसके साथ ही नगला गुढ़ी और मोहल्ला अखयी में भी कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस अवसर पर गोविंद भदौरिया , अनुजेश प्रताप सिंह , समाजसेवी यतींद्र जैन ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और समर्थकों के साथ केक भी काटा । चारों स्थानों पर समाज के बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया । साथ ही यतींद्र जैन ने कहा कि आज जो भी व्यक्ति अपने हक की लड़ाई लड़ पाता है वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की ही देन है ।
जिन्होंने देश के गरीब कमजोर तबके के लिए सोच रखते हुए संविधान का निर्माण किया ।
कवि सतीश मधुप ने कहा के पढ़ना और पढ़ के आगे बढ़ना यही बाबा साहब की दूरगामी सोच थी कि देश का बच्चा-बच्चा शिक्षित और जागरूक बने और भारत में अच्छे समाज का निर्माण हो । कोई छोटा बड़ा ना रहे यदि छोटा बड़ा हो तो वह अपने कर्मों के अनुसार हो ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, नगर निकाय चुनाव प्रभारी अनुजेश प्रताप सिंह , अप्पी मिश्रा , मंडल अध्यक्ष दीपक जैन ,निवर्तमान चेयरमैन दिनेश जाटव , पप्पू राजपूत , ब्रह्मा चंद किशन लाल , श्रीकांत दीक्षित , यतींद्र जैन, पवन गुप्ता , कवि सतीश मधुप , सचिन गुप्ता , प्रदीप जैन , रजनेश बघेल , थान सिंह शर्मा , शशिकांत , हरि बाल्मिक, बलवीर वाल्मिक आदि मौजूद रहे।
फोटो – अंबेडकर जयंती पर मौजूद भाजपा नेता