शिवम गर्ग अग्रभारत,
घिरोर,
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने शिक्षकों को शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए गए ।
कस्बा घिरोर स्थित बीआरसी स्थित बी ई ओ जमील अहमद ने बताया कि टेबलेट के प्रयोग से रियल टाइम उपस्थिति दर्ज हो सकेगी ।विद्यालय में पंजिकाओं की बोझ से अध्यापक को राहत मिलेगी छात्र उपस्थित, पंजिका स्टाफ रजिस्टर ,आय, व्यय विवरण, मिड डे मील जैसे कार्य टैबलेट द्वारा किए जाएंगे । साथ ही समय का सदुपयोग होगा । तथा समय की बचत होगी सरकार द्वारा यह क्रांतिकारी योजना सरकार ने प्रारंभ की है सभी शिक्षकों को ईमानदारी से अपना योगदान देना चाहिए। टेबलेट वितरण लगभग 40 शिक्षको जिसमे प्राथमिक विद्यालय नगला हार, कंपोजिट चापरी, प्राथमिक विद्यालय नगला बरी पीपरा, प्राथमिक विद्यालय नगला हरी सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला केहरी, प्राथमिक विद्यालय कोसमा, प्राथमिक विद्यालय नगला नया ,आदि विद्यालयो के शिक्षको को किए गए । इस अवसर पर देवेंद्र सिंह यादव ,पीयूष ,दीपक कुमार शाक्य, ए आर पी अवधेश यादव ,शिवराज सिंह पाल, शिक्षक राजेश कुमार यादव, शिव प्रताप यादव ,आदि शिक्षक लोग मौजूद रहे।
फोटो – शिक्षको को टेबलेट वितरण करते हुए ए बी एस ए।