शिवम गर्ग,अग्रभारत
घिरोर,
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी-अपनी समर्थकों के साथ लोगों से वोट मांगे। वहीं भाजपा के प्रत्याशी ने भी नाहिली तिराहे से शुरू कर गोल चक्कर से होते हुए जसराना रोड मुख्य मार्ग पर वोट मांगे।
योगी और मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों को लोगों के बीच रखकर वोट मांगे ।
एक समर्थक पवन गुप्ता ने बताया यतेंद्र कुमार जैन की सामाजिक छवि सभी दलों के प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही है। जीवन में किसी पद पर ना रहते हुए भी अपना जीवन लोगों की सेवा में ही लगा दिया। इसलिए जनता को उनका भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है ।
वहीं एक मतदाता ने बताया कि ऐसे व्यक्ति को चेयरमैन नहीं बनाएंगे जिनके रहने पर बाहर से माल लाने वाली गाड़ियों पर गुंडा टैक्स लगता था । जनता की परेशानी में दूर भागने वाले को नहीं बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले को इस बार जिताएंगे । यह सारी खूबी यतेंद्र कुमार जैन में साफ तौर पर नजर आ रही हैं।
इस अवसर पर नगर निकाय चुनाव प्रभारी अनुजेश प्रताप सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष गोविंद भदौरिया , अरुण प्रताप सिंह , शिवशंकर शर्मा , राजू गुप्ता , पवन गुप्ता, संजू शाक्य , कमल सिंह शाक्य , फूल सिंह शर्मा , जगदीश शर्मा , संदीप राठौर , रविप्रकाश गर्ग , अनुज अग्रवाल , सचिन अग्रवाल , नीरज मिश्रा , अनिल मिश्रा अप्पी, सचिन गुप्ता , दाऊदयाल वर्मा , श्याम वर्मा , प्रदीप वर्मा , शिवमंगल यादव , विकास यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।