आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग – 

 

नवरात्रि , अग्रसेन जयंती और बाल्मिक जयंती पर हुई चर्चा

 

घिरोर,आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय लोगों से शांति और भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की गई।

इस दौरान थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों और कार्यक्रम आयोजकों से आगामी पर्व नवरात्रि, महाराजा अग्रसेन जयंती , दशहरा, बाल्मीकि जयंती आदि से संबंधित जरुरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी आयोजक इस बात का विशेष ध्यान दें कि दुर्गा पंडालों में सभी आयोजक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें । डीजे – साउंड तेज आवाज में न चलाएं। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान चिन्हित स्थानों पर ही विसर्जन करें। सभी क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं। जिससे क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था कायम रहे। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से अपने घर के बाहर और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। इसके अलावा कहा कि अगर कोई किसी भी प्रकार से क्षेत्र की शान्ति भंग करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों की पुलिस को तत्काल सूचना दें । ऐसे अराजक लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगी।

See also  शतरंज खिलाड़ी नारायण चौहान ने जीती दिल्ली विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता, जन प्रतिनिधियो व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने नारायण को दी बधाइयां

इस अवसर पर चेयरमैन यतींद्र जैन, उर्मिला चौहान , धर्मवीर सिंह राही, डॉ नरेंद्र सिंह यादव, प्रधान राजेंद्र शाक्य , प्रधान माखनलाल , मुसर्रत अली , आलिदराज नियाजी , ज्ञान सिंह शाक्य, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, कवि सतीश मधुप, संजय शर्मा, प्रदीप चौहान, सचिन अग्रवाल, सचिन गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल , रचित अग्रवाल, सहित आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

See also  75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment