दो दिन से बिजली गुल होने से लोग हुए परेशान

Sumit Garg
1 Min Read

मैनपुरी  (घिरोर) । शासन की मंशा है कि शहर हो या गांव बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद जल्द समस्या का समाधान कराया जाएं। लेकिन दो दिन बीत जाने के वाद भी विभाग द्वार विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नही हो सकी जिसके चलते कस्बे के मैनपुरी रोड के लोग परेशान हैं। कस्बा घिरोर स्थिति गोल चक्कर से बाईपास मार्ग के समीप तक विद्युत आपूर्ति मिलने वाला ट्रांस फार्मर फुक जाने से लोग परेशानी से जूझ रहे हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कृष्णा कुंज कालोनी में मैनपुरी शिकोहाबाद मार्ग पर रखा ट्रांसफार्मर फुक गया। लेकिन सोमवार शाम तक नही रखा गया। कस्बा निवासी नेत्रपाल सिंह ,संजय शर्मा ,सुधीर कुमार, ललित कुमार बबलू गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, ललित, अजय कुमार आदि लोगो का कहना है।

See also  पूनम यादव के कप्तान बनने पर परिवार में खुशी का माहौल. शुभकामना देने भाकियू के जिलाउपाध्यक्ष पहुंचे गांव

दो दिन बीत जाने के बाद बिजली सप्लाई नही मिल सकी जब कि विभाग चाहता तो नहर के किनारे रखा हुए ट्रांसफार्मर या किसी अन्य से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराई जा सकती थी लेकिन विभाग द्वारा ढिलाई करने के कारण 2 दिन बीत चुके हैं ।

See also  16 तारीख से आश्रम पर चल रहा लगातार अखंड रामायण पाठ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment