शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
पूरा मामला घिरोर कस्बे से जुड़ा हुआ है जहां पर ठगों ने आभूषण विक्रेताओं से ठगी करने की कोशिश की ।
आपको बताते चलें के कस्बा घिरोर में बैंक ऑफ इंडिया के सामने दो सगे भाइयों की स्वर्ण आभूषणों की दुकानें हैं । जिन पर फिलहाल महिलाएं बैठ रही है । ठगी करने वाले ठग बुधवार को भारी मात्रा में चांदी के आभूषण गिरवी रखने पहुंचे । आभूषण लेने के बाद महिलाओं को नकली आभूषण होने का शक हुआ। इसको लेकर महिला विक्रेताओं ने आरोपियों से आभूषणों के बारे में जानकारी जुटाने लगी । लेकिन खुद को फंसता देख ठग भाग निकले जिससे महिलाओं ने शोर मचा दिया और ठग धमकी देते हुए भाग गए । गुरुवार को महिलाओं की निशानदेही पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ जारी है । चौथा आरोपी भागने में सफल रहा। आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम
संजय सिंह पत्रु चंद्रशेखर निवासी नगला अमर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद, विजय सिंह पत्रु बाबूराम निवासी कोठी सिरौलिया थाना सिरसांगज, श्रीनिवास पुत्र भागीरथ सिंह निवासी कोठी सिरौलिया बताए ।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया है और साथ ही घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम को शाबाशी दी है ।