मेवात के ठगों को सिम, अकाउंट उपलब्ध कराने वाले पुलिस ने दो दबोचे

Sumit Garg
1 Min Read

अयोध्या के रहने वाले हैं दो गिरफ्तार अभियुक्त

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। मेवात क्षेत्र में सक्रिय ऑनलाइन ठगी करने वालों को फर्जी अकाउंट, ए.टी.एम. सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 14 खाता किट एचडीएफ बैंक ब्रान्च पूर्णे, 14 एटीएम पिन, 14 पास बुक, 14 चैक बुक, 14 एटीएम कार्ड, आठ सिम कार्ड तथा एक कार बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 एनडी 0217 बरामद की गई।

थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा के मुताबिक विवेक पुत्र विजय निवासी ग्राम विहारा थाना मवाई जनपद अयोध्या तथा विपिन यादव पुत्र महाराज बक्स निवासी हरियारपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है। राजेश निवासी ग्राम इटाहा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या तथा सोनू कंपनी सुपरवाइजर कंपनी विलोड थाना राजन पूर्णे के नाम भी प्रकाश में आए हैं। विवेक ठाकुर व उसका साथी विपिन यादव दोनो ही अयोध्या जिले के रहने वाले है जो मेवाती ऑनलाइन ठगो को फर्जी अकाउंट व सिम कार्ड उपलब्ध कराते हैं। जिनको थाना जैत पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर एनएच 19 सत्तार होटल के सामने से गिरफ्तार किया गया।

See also  ए भाई जरा संभलकर......
See also  जिला बदर की हुयी कार्यवाही : पहले ढोल - नगाड़ों के साथ गांव में घुमाया फिर छोड़ा सीमा के बाहर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment