शिवम गर्ग,अग्रभारत
घिरोर,
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को घिरोर में श्री खाटू श्याम संकीर्तन होने जा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन श्याम परिवार महासंघ कर रहा है। समिति के सदस्य बृजेश यादव ने बताया कि नगर घिरोर में प्रथम मर्यादित संकीर्तन होने जा रहा है जिसमें प्रख्यात भजन गायक शीतल पांडे बाबा के भजन सुनाएंगे और साथ ही भजन गायक मयंक गुप्ता जो उझानी से आ रहे हैं वह भजन प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से कस्बे के ए के वैश्य मैरिज होम में शाम 8:00 बजे से होने जा रहे श्याम संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है ।