बिछवां: विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव नगला निहाल को जाने वाला मार्ग लगभग डेढ़ दशक से गड्ढों में तब्दील है। इस मार्ग की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग लगभग दो दशक पूर्व सपा शासनकाल में तत्कालीन विधायक स्व. रामौतार शाक्य ने ग्रामीणों की मांग पर बनवाया था। लेकिन मार्ग की कोई भी देखभाल नहीं की गई। समय के साथ मार्ग की हालत खराब होती गई और अब यह पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है।
बरसात के दिनों में तो मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। ऐसे में वाहनों के निकलने में भी मुश्किल होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत उन किसानों को होती है जो अपना अनाज टैक्टर ट्राली से मंडी ले जाते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों व नेताओं से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।