शिवम गर्ग,अग्रभारत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घिरोर में हुआ विशाल कार्यक्रम
500 से अधिक स्वयंसेवकों ने किया पैदल मार्च
घिरोर,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कस्बे में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सब्जी मंडी स्थित गोपाल राइस मिल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के बाद नगर में करीब पांच सैकड़ा स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन ( पैदल मार्च ) निकाला गया।
आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को विजय शक्ति पथ संचलन के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पथ संचलन से पूर्व हुए कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक प्रमोद ने कहा कि संघ अपने कार्यों से समाज में परिवर्तन लाने को प्रतिबद्ध है। समाज में फैल रहीं कुरीतियां जात-पात , ऊंच-नीच के भेद को मिटाते हुए समरसता – सद्भाव लाने को संघ प्रयासरत है। पर्यावरण पर बोलते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि प्रतिवर्ष गर्मियों में तापमान बढ़ता जा रहा है और सर्दियां अपेक्षाकृत कम होती जा रही हैं जो कि पर्यावरण की अस्थिरता दर्शाती है । इसका मुख्य कारण हमारी बढ़ती आवश्यकता और शौक है । पेड़ों का कटान हो रहा है, जंगल खत्म हो रहे हैं , जल का दोहन हो रहा है इन सब को हम को रोकना होगा तभी भविष्य सुरक्षित है। संघ का स्वयंसेवक बहुत ही अनुशासित होता है जो अपनी ही नहीं संपूर्ण हिंदू समाज की चिंता करता है । शोषित – उपेक्षित बंधुजन के साथ खड़ा होना अपना कर्तव्य समझता है। अखंड भारत का सपना लेकर चला संघ 98 वर्ष का हो चुका है । अगले वर्ष से संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में आशीर्वचन के रूप में बोलते हुए महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है । इतने प्राचीन धर्म को समय – समय पर अपने ही देश में कई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अपने सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के कारण हम बाहरी लोगों के कई बार गुलाम हुए । संपूर्ण राष्ट्र इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है ।
आज से करीब 98 वर्ष पूर्व देखा हुआ डॉक्टर हेडगेवार जी का सपना आप सभी स्वयंसेवकों के सहयोग , समर्पण से धीरे-धीरे पूर्णता की ओर बढ़ रहा है । धर्म के बिना देश नहीं और देश नहीं तो कुछ नहीं । साथ ही बोलते हुए श्री महाराज ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक संपूर्ण हिंदू समाज और संघ कार्य में सहयोग करते रहेंगे इसी अपेक्षा के साथ आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊदयाल वर्मा ने की ।
इस अवसर पर विभाग संघचालक वीरेंद्र सिंह , जिला कार्यवाह राम जी , सह जिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह, जिला प्रचारक धर्मेंद्र धवल , विभाग शारीरिक प्रमुख राहुल मिश्रा , विभाग सद्भाव प्रमुख दुर्गेश चतुर्वेदी , नगर संघचालक अनूप जैन , सह जिला सामाजिक समरसता प्रमुख यतींद्र जैन , मुख्य शिक्षक अंकुश शर्मा , उर्मिला चौहान , पिंकू चौहान , गोविंद भदौरिया , राजू गुप्ता , सुधीर अग्रवाल , अरुण चौहान , सचिन गुप्ता , संजू शाक्य , अनुजेश यादव , सर्वेश गुप्ता , कल्लू शर्मा आदि मौजूद रहे।

