शिवम गर्ग,
सुबह महावीर चौक पर ध्वजारोहण और एक शाम तिरंगा के नाम कार्यक्रम
घिरोर,
नगर की सामाजिक संस्था संजीवनी सेवा समिति लगातार सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है । ऐसा ही इस बार 15 अगस्त दिन मंगलवार को देखने को मिला जहां समिति ने सुबह 11:00 बजे महावीर चौक पर तिरंगा फहराया तो वही शाम को एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम करके हजारों नगर वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी सेवा समिति ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी थाने वाली गली के पास महावीर चौक पर एसडीएम घिरोर अवनीश कुमार सिंह एवं चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन , अनुजेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया जिसके सैकड़ो लोग गवाह बने । तो वहीं शाम को महावीर चौक पर ही हुए कार्यक्रम में नगर के हजारों लोग शामिल हुए इसमें मातृशक्ति भी अधिक संख्या में मौजूद रही। आगरा से आई हुई अन्नू म्यूजिकल पार्टी के कलाकारों ने देशभक्ति के गीत सुना कर उपस्थित लोगों का मन मोहा तो वही कस्बे व क्षेत्र के वैद्य हरनाथ सिंह स्कूल , बाबा इंटरनेशनल स्कूल , जे एस लिटिल चैंप्स स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। शाम के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुर्गेश चतुर्वेदी ने किया। मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम में नगरवासी झूमते नजर आए । समिति के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि सतीश मधुप ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले नगर के सेवाभावी लोगों एवं मध्य रात्रि तक बने रहे लोगों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम संचालन शिवम गर्ग ने किया
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले सभी बच्चों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर इंद्रप्रकाश भदोरिया शिव शंकर शर्मा, चेयरमैन यतेंद्र जैन , अनुजेश प्रताप सिंह , चंद्रपाल तोमर , थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी , मुकेशकांत अग्रवाल , अनुज अग्रवाल , अनूप जैन , अभिषेक जैन , पवन गुप्ता , सहजिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह , सत्यवीर शर्मा , सचिन गुप्ता , कार्यक्रम संयोजक अक्षय जैन मोहन चौहान , शिवम जैन , शिवम अग्रवाल , प्रत्यूष गर्ग , विप्लव जैन , प्रतीक गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।