शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी कस्बा में अवैध अतिक्रमण के चलते राहगीरों को राह निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है । कि जो लोग सड़क के किनारे पटरी पर ,नहर विभाग पीडब्ल्यूडी, की जमीन पर कब्जा करके अतिक्रमण किए हैं वह 1 सप्ताह में तत्काल हटाले अन्यथा की स्थिति में प्रशासन कार्रवाई करने को मजबूर होगा।
कस्बा घिरोर में रोड़ के किनारे कुछ लोगो ने पीडब्ल्यूडी ,और नहर विभाग की जमीन पर रोड़ की पटरी पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। कुछ दुकान दार दुकान के सामने अतिक्रमण कर रहे है। साथ ही वाहन चालक भी सड़क और डिवाइडर के क्रॉसिंग पर गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को 7 दिन का समय दिया है ।उसके पश्चात प्रशासन कार्यवाही करके अतिक्रमण हटाना शुरू करेगा साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस व अतिक्रमण हटाने के लिए अवगत करा दिया गया है।
*क्या बोले एसडीएम*
एसडीएम शिवनारायण शर्मा का कहना है कि सड़क के किनारे जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है और लोगों को अवगत करा दिया गया है 7 दिन के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने अन्यथा की स्थिति में प्रशासन स्वयं हटाना शुरू करेगा। नोटिस जारी कर दिए गए है।