शिवम गर्ग –
घिरोर,
एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी की छात्रा ने एमबीबीएस में प्रवेश लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
कहते हैं कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि किस्मत भी घुटने टेक दे इसी कथन को सत्य कर दिखाया है एस० एस० डी० एजुकेशनल एकेडमी की छात्रा अनुष्का भास्कर ने जिसे अपने कठिन परिश्रम और लगन के साथ एमबी बी एस में प्रवेश लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया । विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश गुप्ता एवं उप प्रबंधक वेदांत गुप्ता ने अनुष्का भास्कर को माला पहनाकर कर बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने भी अनुष्का भास्कर को माला पहनाकर उसे बधाई दी तथा आगे भी अपने कार्य को इसी लगन और परिश्रम के साथ करने को प्रेरित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के छात्र मोनू शाक्य , श्रेया पिथौरिया और भी छात्रो ने विगत वर्षो मे एमबीबीएस में प्रवेश लिया इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कृष्णानंद गुप्ता एवं विद्यालय के आईटी इंचार्ज राहुल पिथौरिया, कोर्डिनेटर सरिता सक्सेना, स्टाफ सेक्रेटरी रचना राठौर सभी ने अनुष्का को माला पहनाकर उसके भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।