सबसे बड़ा धर्म है जरूरतमंदों की सेवा – डॉ रामकैलाश यादव

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग,

कंबल और वस्त्र पाकर खिले लोगों के चेहरे

घिरोर,

रविवार को बालाजी भट्टे पर श्रमिकों को कंबल , वस्त्र और जूते, चप्पल वितरित किए गए ।
आपको बताते चलें कस्बे की सामाजिक संस्था संजीवनी सेवा समिति लगातार सेवा के पथ पर अग्रसर है और कस्बे की सेवाभावी लोगों का सहयोग प्राप्त कर गरीब असहायों तक मदद पहुंचाती है । समिति रक्तदान शिविर से लेकर कोरोना के दौरान राहत सामग्री किट आदि भी कार्यक्रम कर चुकी है ।
रविवार को कंथरी ग्राम के बालाजी भट्टे पर पहुंचे संजीवनी सेवा समिति के सदस्यों ने असहाय, जरूरतमंदों को वस्त्र आदि वितरित किए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता डॉक्टर रामकैलाश यादव ने कहा कि बड़े-बड़े भंडारे करना बड़े-बड़े यज्ञ करने से ज्यादा पुण्य फल गरीब जरूरतमंदों की सेवा करने से मिलता है । संजीवनी सेवा समिति कस्बा घिरोर की है लेकिन जिले की सीमा तोड़ते हुए शिकोहाबाद के आसपास भी सेवा प्रदान कर रही है इसके लिए वह और उनके सभी सदस्यगण धन्यवाद के पात्र हैं ।
वही समिति के कार्यों को देखते हुए करहल कस्बे के सेवाभावी लोगों के द्वारा संजीवनी सेवा समिति शाखा करहल के नाम से संगठन बनाया है और वह लगातार साथ मिलकर असहायों , जरूरतमंदों को सेवा प्रदान कर रहे हैं ।
इस अवसर पर कवि सतीश मधुप, अशोक चौहान फौजी, प्रवीण अग्रवाल , संदीप तिवारी , पदम गुप्ता , रचित अग्रवाल , कवयित्री अपराजिता सिंह , शिवम गर्ग ,करहल से अतुल जैन , मुकेश जैन , राजीव जैन और उनके अन्य साथीगण मौजूद रहे ।

See also  घिरोर थाना पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
See also  तीसरे दिन भी नहीं मिला काली नदी में डूबा बालक, पीएसी गोताखोरों द्वारा तलाश जारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment