नाबालिग न्याय के लिऐ लगा रहा चक्कर,सीडीओ ने न्याय का दिया भरोसा

Sumit Garg
3 Min Read

शिवम गर्ग

घिरोर।रोड़ के किनारे बेस कीमती जमीन पर विभागीय अधिकारियों की सह के चलते निर्माण कार्य शुरू किया तो नाबालिग न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। वही गलत माप होने की शिकायत लेकर नाबालिग का चाचा संजय एस डी एम के यहां पहुंचे तो एसडीएम ने न्याय दिलाने के बजाय पुलिस बुलाकर 151 की कार्यवाही करवा दी। (शांति भंग की कार्यवाही ) जिसके बाद परिजनों ने जमानत करवा कर घर पहुंचा। लेकिन अब नाबालिग न्याय की गुहार लगाने शनिवार को सीडीओ के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने राजस्व विभाग से अवैध निर्माण रुकवाने तथा फ्री शिक्षा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया है।

See also  अरुण गोविल को देख जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा पूरा पांडाल

तहसील घिरोर क्षेत्र के कोसमा मुशलमीन गांव के नीवरी निवासी कुनाल के पिता की मौत हो चुकी है। मां भी घर से चली गई है। अब नाबालिग बेसहारा हो चुका है। बुआ अपने घर रखकर पालन पोषण कर रही है। जिसकी जमीन घिरोर करहल मार्ग के किनारे बेस कीमती जमीन है। जिसको एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर माप करदी। जिसके पश्चात कुनाल के परिजनों ने कहा कि कुनाल की जमीन रोड के किनारे थी। उसे जमीन पीछे कर दी गई। जिसकी शिकायत लेकर कुनाल के चाचा संजय कुमार 9 फरवरी को एस डी एम शिवनारायन शर्मा के पास पहुंचे तो न्याय न मिलने के बजाय उन्हें पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवा दिया। जहा पुलिस ने 151 की कार्यवाही करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। उसके बाद कुनाल के चाचा संजय तहसील में जाने से भयभीत है। कुनाल अपने रिश्तेदार की मदद से अधिकारियो के चक्कर लगा रहा है।
शनिवार को समाधान दिवस में सीडीओ विनोद कुमार की मौजूदगी में चल रहा था। उसी समय कुनाल अपने फूफा व ताऊ के साथ पहुंचा और अवगत कराया कि धीप निवासी मालती देवी पत्नी कुशल पाल जबरन बाहुबल के आधार पर खेती पर मकान बना कर कब्जा करने की शिकायत की तो सीडीओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग से तत्काल अवैध निर्माण कार्य को बंद कराएं जाने तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुबोध पाठक से निशुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए आदेशित किया।

See also  डाकघर में गबन का मामला: विधवा बुजुर्ग महिला के 40 हजार रुपये की हुई हेराफेरी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement