शिवम गर्ग
घिरोर।रोड़ के किनारे बेस कीमती जमीन पर विभागीय अधिकारियों की सह के चलते निर्माण कार्य शुरू किया तो नाबालिग न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। वही गलत माप होने की शिकायत लेकर नाबालिग का चाचा संजय एस डी एम के यहां पहुंचे तो एसडीएम ने न्याय दिलाने के बजाय पुलिस बुलाकर 151 की कार्यवाही करवा दी। (शांति भंग की कार्यवाही ) जिसके बाद परिजनों ने जमानत करवा कर घर पहुंचा। लेकिन अब नाबालिग न्याय की गुहार लगाने शनिवार को सीडीओ के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने राजस्व विभाग से अवैध निर्माण रुकवाने तथा फ्री शिक्षा के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया है।
तहसील घिरोर क्षेत्र के कोसमा मुशलमीन गांव के नीवरी निवासी कुनाल के पिता की मौत हो चुकी है। मां भी घर से चली गई है। अब नाबालिग बेसहारा हो चुका है। बुआ अपने घर रखकर पालन पोषण कर रही है। जिसकी जमीन घिरोर करहल मार्ग के किनारे बेस कीमती जमीन है। जिसको एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर माप करदी। जिसके पश्चात कुनाल के परिजनों ने कहा कि कुनाल की जमीन रोड के किनारे थी। उसे जमीन पीछे कर दी गई। जिसकी शिकायत लेकर कुनाल के चाचा संजय कुमार 9 फरवरी को एस डी एम शिवनारायन शर्मा के पास पहुंचे तो न्याय न मिलने के बजाय उन्हें पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवा दिया। जहा पुलिस ने 151 की कार्यवाही करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। उसके बाद कुनाल के चाचा संजय तहसील में जाने से भयभीत है। कुनाल अपने रिश्तेदार की मदद से अधिकारियो के चक्कर लगा रहा है।
शनिवार को समाधान दिवस में सीडीओ विनोद कुमार की मौजूदगी में चल रहा था। उसी समय कुनाल अपने फूफा व ताऊ के साथ पहुंचा और अवगत कराया कि धीप निवासी मालती देवी पत्नी कुशल पाल जबरन बाहुबल के आधार पर खेती पर मकान बना कर कब्जा करने की शिकायत की तो सीडीओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग से तत्काल अवैध निर्माण कार्य को बंद कराएं जाने तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुबोध पाठक से निशुल्क शिक्षा दिलवाने के लिए आदेशित किया।