शिवम गर्ग,
शोभा यात्रा से पूर्व हुआ अतिथियों और समाज के बुजुर्गों का सम्मान
घिरोर,
रविवार को नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गई।मुख्य अतिथि उमाशंकर विश्वकर्मा डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग व विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन यतींद्र जैन ने पं० जयदेव दीक्षित के मंत्रोच्चारण के बीच शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा आरबी मैरिज होम से प्रारंभ होकर नाहिली चौराहे से होकर नगर भ्रमण करती हुई अपनी शुरुआत गंतव्य स्थल पर पहुँची।रविवार को घिरोर के विश्वकर्मा समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें भोलेनाथ का अखाड़ा एवं डोले शोभायमान हो रहे थे ।
मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग उमाशंकर विश्वकर्मा ने कहा कि पौराणिक कथाओं में ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी के निर्देश पर भगवान विश्वकर्मा ने श्रष्टि की रचना की थी इसलिए उनको आज के दिन उनकी जयंती पर याद किया जाता है।सृष्टि रचयिता भगवान विश्वकर्मा को हम सब नमन करते हैं क्योंकि अगर विश्वकर्मा जी नहीं होते तो शायद यह पौराणिक रचनाएं नहीं हो पातीं।इसलिए हम सब के आराध्य विश्वकर्मा जी को हम सबको पूजना चाहिए कर कृतज्ञ रहना चाहिए।अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए और उन्हें काबिल बनाएं।
चेयरमैन यतींद्र जैन ने कहा कि माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा जी के कहने पर विश्वकर्मा ने ये दुनिया बनाई थी।हस्तिनापुर, द्वारका से लेकर, शिव जी का त्रिशूल भी विश्वकर्मा जी ने बनाया है।
ऐसे कार्यक्रम सामाजिक ताना-बाना को मजबूती प्रदान करते हैं। अपने आराध्य को याद करना हम सब का उत्तरदायित्व है।भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मांड का पहला इंजीनियर कहा जाता है।
कार्यक्रम में समाज के लोगों ने पत्रकारों और अतिथियों का सम्मान किया।
विश्वकर्मा शोभायात्रा के दौरान पं०जयदेव दीक्षित,चेयरमैन यतींद्र जैन,चन्द्रपाल तोमर,थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी,फूलसिंह शर्मा,ग्रीश चंद्र शर्मा,रामकिशोर शर्मा, मुरारीलाल शर्मा,रंजीत शर्मा,प्रशांत शर्मा,नेत्रपाल शर्मा,रामप्रमोद पाठक,दीपक पाठक,अजय शर्मा , सत्यवीर शर्मा,भूरे शर्मा,अशोक उपाध्याय,ओमदत्त शर्मा,सुभाष शर्मा,बंटी शर्मा,सोमेश शर्मा,अभिषेक शर्मा,सत्यनारायण शर्मा,मुकेश शर्मा, थान सिंह शर्मा, मनोज शर्मा,रूपेश शर्मा, सभासद प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा , गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।