शनि बाजार में लगता है भारी जाम कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

कस्बा घिरोर के शंहाजहांपुर रोड मुहल्ला गुढ़ी स्थिति सड़क पर शनिवार के दिन शनि बाजार लगता है जहां पर रोड़ पर काफी संख्या में वाहन सड़क पर खड़े होते है। साथ ही लोगो की काफी भीड़ रहती है। जिसके चलते जाम के हालात हो जाते हैं पैदल चलने वाले राहगीरों को निकलना भी मुश्किल हो जाता है । न ठेकेदार न ही नगर पंचायत की तरफ से कोई व्यवस्था है और ना ही भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस के द्वारा कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया गया है जबकि इस बाजार में लाखों का व्यापार होता है इस बाजार में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर आवागमन के लिए कोई सुरक्षा कर्मी तैनात नही हैं । यह रोड घिरोर से पाढम के लिए जाती है जिसके चलते यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है । ग्रामीण सुदेश,मनोज ,संजय ,अवधेश आदि लोगो ने समस्या से निजात दिलाए जाने की उप जिलाधिकारी से मांग की है।

See also  UP: वृद्ध की भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा, थाना पर सुनवाई न होने से पीड़ित परेशान,एसपी से शिकायत
See also  16 तारीख से आश्रम पर चल रहा लगातार अखंड रामायण पाठ
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment