कुरावली के मोहल्ला कुंवरपुर में चोरों ने ताला तोड़ किया हज़ारों का सामान पार

Sumit Garg
1 Min Read

पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर

मैनपुरी-कुरावली के मोहल्ला कुँवरपुर में रात को खाली घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने हजारों रुपये और समान पर किया हाथ साफ।
दरहसल आपकी बताते चले कि कुरावली के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी संजेश कुमार और उनकी पत्नी बीती रात एक कार्यक्रम के गए हुए थे। घर गांव के एक ओर होने के कारण अपनी तीनो लड़कियों को रिश्ते दारो के घर छोड़ दिया था। खाली घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला काट कीमती सामान एल ई डी टीवी, पायल , व सोने की अंगूठी और हज़ारों रुपये पार कर दिए।

See also  Mainpuri: तहसील के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से गंदगी,वकीलों ने किया प्रदर्शन

दावत से लौटे संजेश कुमार और उनकी बीवी को चोरी की वारदात का पता चला, तो होश उड़ गए। जिसकी सूचना कुरावली पुलिस की दी गई। कुरावली पुलिस ने जाच कर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज कर ली, परन्तु पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पुलिस की सुस्ती चोरों के होसलो को बुलन्द करती है इन वारदातों के अंत के लिए पुलिस को सतर्क होना होगा।

See also  Mainpuri News : ग्राम नाहिली बना टापू, ट्रेक्टर से शिक्षक पहुँच रहे है विद्यालय
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment