तीनों के पास से पशु काटने वाली कुल्हाड़ी,छुरा व चाकू बरामद
मैनपुरी,घिरोर:- मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी,उप निरीक्षक बनवारी लाल व मनवीर सिंह की टीम ने घेराबंदी कर जसराना रोड के निकट से पशुओं के अवैध मांस के साथ तीन को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बली मोहम्मद पुत्र मोहम्मद बख्श,ईसुब पुत्र बली मोहम्मद तथा इखलाख पुत्र इसित्याक निवासी जसराना रोड़ मोहल्ला कुरैशी बताया।पुलिस ने जब पशु काटने का लाइसेंस उनसे मांगा तो वह नहीं दिखा।तीनो के पास से लोहे की तीन कुल्हाड़ी,10 छुरा,चाकू बरामद हुए।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी घिरोर जितेंद्र कुमार,कोसमा चिकित्साधिकारी पुष्पेंद्र कुमार को बुलाकर मांस के नमूने दिए।बरामद अवैध मांस को जेसीबी मशीन की सहायता से दबाया गया।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर बली मोहम्मद पुत्र मोहम्मद बख्श,ईसुब पुत्र बली मोहम्मद तथा इखलाख पुत्र इसित्याक निवासी जसराना रोड़ मोहल्ला कुरैशी को न्यायालय कोर्ट भेज दिया।