महिला को ठगों ने बनाया अपना शिकार

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर

थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम ओय निवासी सुनीता देवी पत्नी जगत सिंह घिरोर बाजार करने आई थी तभी सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति खड़ा मिला उसने सुनीता देवी से डॉक्टर का पता पूछा तो उन्होंने मना कर दिया मुझे मालूम नहीं है फिर उसने कहा तेरे घर में बहुत बड़ा खतरा होने वाला है तभी वहां दूसरा व्यक्ति आ गया वह बोला तुम्हारे पास प्रसाद के लिए पैसा है तो सुनीता देवी ने बताया हमारे पास ₹200 हैं तब उसने कहा यह कुंडल क्या सोने के हैं ।

इसके बाद ठगों ने सुनीता देवी को रुमाल पकड़ा दिया उसमें कुछ रखा था उसने कहा तुम्हारी पूजा ऐसे नहीं लगेगी पहले सोना उतारकर रुमाल में रख दो पीड़िता ने बातों में आकर कुंडल रुमाल में रख दिए उस व्यक्ति ने बताया 5 कदम पीछे मुड़कर चले तब आपका संकट खत्म होगा। पीड़िता जब पीछे मुड़कर 5 कदम चलने लगी तभी दोनों ठग मोटरसाइकिल पर बैठकर रफूचक्कर हो गए सुनीता देवी ने पीछे मुड़कर देखा तो शोर मचाने लगी तब तक वह निकल चुके थे पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने पर जाकर तहरीर देकर की है ।

See also  10 वर्षों से हत्या के मामले में फरार और 25,000 हजार रू का इनामिया ब्रजेश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

See also  बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment