पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कायार्लय पर सुनी जनशिकायतें

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

शिवम गर्ग

मैनपुरी
मैनपुरी में जन समस्याएं सुनने के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिमें कोई भी गरीब व्यक्ति झोपड़-पट्टी में निवास न करें, सभी लोगो के पास पक्का मकान हो ताकि गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ देने के लिए पात्रों का चयन पूरी पारदशिर्ता से किया जाए, जो व्यक्ति योजना का लाभ पाने योग्य हों, उनकी सूची तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों से भी सत्यापन कराया जाए और पात्र पाए जाने की दशा में लाभार्थी को बिना किसी कठिनाई के योजना का लाभ मिले सुनिश्चित किया जाए, आवास योजना में किसी भी अपात्र व्यक्ति को लाभान्वित न किया जाए यदि लाभार्थी चयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कायर्वाही होगी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केन्द्र प्रदेश सरकार ने तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने
की जिम्मेदारी अधिकारियों, कमर्चारियों की है, अधिकारी, कमर्चारी सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने में कोई कठिनाई न हो।
पयर्टन मंत्री ने कहा कि जन-शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारी अपना व्यक्तिगत दायित्व मानकर करें, शिकायतों के निस्तारण में हीला-हवाली न की जाए बल्कि शिकायत कर्ता को तुरंत राहत मिले इस मंशा के तहत सरकारी अधिकारी, कमर्चारी कार्य करें। उन्होने कहा कि किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के हित में कायर्वाही करे, किसी भी गरीब व्यक्ति की भूमि पर कोई दबंग काबिज न रहे, अनाधिकृत, दबंगई
से कब्जा करने वाले के विरूद्ध भू-माफिया पर कायर्वाही की जाये।
आज जन-सुनवाई के दौरान पयर्टन मंत्री के सम्मुख
रामपुरा नि. बृम्हानंद, पतराहार नि. प्रकाशवती, परौंख नि. रिकीं देवी, हड़ाई नि. कुलदीप कठेरिया, चोरासी नि. कश्मीर सिंह ने आवास योजना में लाभान्वित कराये जाने, नौनेर नि. पूनम भारती ने आवास योजना की धनराशि निकलवाने, टिण्डौली नि. विमला देवी ने राशन कार्ड बनवाने, नगला पाई नि. दिव्यांग राजीव ने ट्राई साइकिल दिलाये जाने, नगरिया नि. सीमा देवी, अजीतगंज नि. पुष्पेंद्र शाक्य, लोंगपुर नि राजेंद्र सिंह ने भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाने , लालपुर नि. पूनम चैहान, इलाहबाॅस नि अहिवरन सिंह, भारौल नि. प्रदीप ने सड़क निमार्ण कराये जाने की मांग माॅग अपने प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।
जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, पार्टी पदाधिकारियों आदि उपस्थित रहे।

See also  घिरोर में रोजगार मेले का आयोजन, लेकिन अधिकांश युवाओं को जानकारी नहीं

 

See also  घिरोर पुलिस और एसओजी टीम की बड़ी सफलता; 40 किलो अवैध गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment