मैनपुरी घिरोर
प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद अधिकारी कर्मचारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं
आबारा गोवंस बने परेशानी का कारण फसलों को पहुंचा रहे है काफ़ी नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर व आसपास के गावों में काफ़ी परेशानी है ग्रामीण रात भर आबारा गोवशो की बजह से रात भर खेतो पर रखबाली करते है आवारा गोवंशो का 80,90 का एक टोला एक साथ किसी किसान के खेत में घुस जाते है तो कुछ ही देर में खेत को बिल्कुल साफ कर देते है जिसकी बजह से किसान रात भर जागने को मजबूर है वही यह आबारा गोवंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना के सामने बाहर एकट्टे होते है जहाँ पर बाहनो का निकलना दुभर होजाता है मोटरसाईकिल सवार अक्सर रात में इन गोवंशो से टकरा जाते है जिसके कारण अक्सर एक्सीडेंट होते रहते है लेकिन इनका कोई भी समाधान नहीं होता है सरकार की मंशा के अनुरूप इन आबारा गोवंशो को गौशाला में रखने के आदेश है लेकिन इनके बारे में कोई भी कुछ नहीं करता सरकार के आदेशों को ताक पर रख देते है कर्मचारी ग्रामीणों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है गेहूं की फसल अभी बाल पर है और फूल पर है यह आबारा गोवंस किसी खेत में घुस जाते है तो कुछ तो खा लेते है तथा कुछ उनके पेरो से खराब हो जाता है जिसके कारण किसानो का जीना दुभर हो गया है घिरोर से लगे गांव गोधना, लपगवां, हिम्मपुर नगला सिकरवार नगला प्राणनाथ नगला कहरी उजियारी, नगला भगिया, ढकर ई, नगला बाघ,जोगराजपुर,सहित दर्जनों गावों में इन आबारा गोवंशो का आतंक है जोगराजपुर निवासी ललित कुमार ने बताया की वह रात को इन गायों की बजह से सो नहीं पाते पूरी रात खेत की रखबाली करते है फिर भी गोवंश फसल को खराब कर देते है
नगला सिकरवार निवासी रक्षपाल ठाकुर ने बताया की आवारा गोवंश किसानो की परेशानी का कारण वने हुए है किसानो की हरी फसल को बर्बाद कर रहे है सभी किसानो ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है इन आवारा गोवंसो से निजात दिलाये इस मोके पर ललित कुमार, राजेंद्र सिंह, पिंटू, गुड्डू,रामविलास, पप्पू, उदयवीर सिंह राजवीर सिंह सुखबीर सिंह प्रमोद कुमार डीलर अनिल कुमार आशाराम, सत्यदेव सिंह, पवन कुमार, कुलदीप यादव, कृष्णा रघुबंशी सहित काफ़ी ग्रामीण मौजूद रहे।
