बदहाल सीसी सड़क से ग्रामीण निकलने को मजबूर

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

शिवम गर्ग

मैनपुरी/घिरोर-
सीसी सड़क पर कीचड़युक्त पानी से गली से ग्रामीण निकलने को मजबूर है लेकिन संबंधित लापरवाह संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

विकासखंड घिरोर के ग्राम पंचायत बिघरई में बिलधरा जाने वाले मार्ग से जयपाल के घर व स्कूल जाने सीसी सड़क बदहाल है। देखा जाएं तो नाली भी सही नहीं बनी जिससे पानी का जलभराव बना रहता है। बावजूद नाली में महीनों से सफाई न होने के कारण कीचड़ भरा हुआ है जिससे सीसी सड़क पर लोगों को राह निकालना मुश्किल हो जाता है वही छोटे-छोटे बच्चे स्कूल को पहुंचने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । ग्रामीण जयपाल सिंह ,राजवीर सिंह, सुरेश चंद्र ,रहीश पाल, रामू ,कुसमा देवी ,राधा देवी ,शीला देवी ,आदि लोगों कहना है। कि मैन सड़क के किनारे नाला बन जाने से राहत मिलनी। अन्यथा की स्थति में वर्षात जैसी समस्या बनी हुई थी। वही बदहाल गली का समाधान हो जाएं तो राह निकलने में परेशानी का सामना न करना पड़े। वही गली से निजात दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

See also  31 मार्च तक करवालें यह काम , वरना नहीं मिलेगा सिलेंडर
See also  प्रत्याशी अपनी - अपनी जीत के लिए बहा रहे पसीने
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment