अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन, दबंगों पर लगाया समाधि क्षतिग्रस्त करने का आरोप

अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन, दबंगों पर लगाया समाधि क्षतिग्रस्त करने का आरोप

Sumit Garg
2 Min Read

मैनपुरी (घिरोर)। क्षेत्र में लगातार अवैध कब्जे को लेकर मामले सामने आ रहे हैं । ताजा मामला क्षेत्र के जसराना रोड स्थित ग्राम बमरौली का है जहां के करीब 30 से 40 लोग सोमवार को तहसील पहुंचे और एक शिकायती पत्र सौंपा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बमरौली के एक आश्रम निवासी महंत राघवानंद करीब 30 – 40 ग्रामीणों के साथ तहसील पर पहुंचे । उन्होंने गांव के ही एक परिवार के लोगों पर समाधि क्षतिग्रस्त करने और आश्रम की जगह पर कब्जा करने का आरोप लगाया । राघवानंद ने उपजिलाधिकारी राजकुमार को प्रार्थना पर सौंपते हुए कहा कि ग्राम बमरौली l निवासी जितेंद्रवीर उर्फ बबलू , प्रभाकर और पंकज सिंह पुत्रगण प्रयाग सिंह यह लोगआश्रम पर कब्जा कर रहे हैं । जहां पर कई महात्माओं की समाधि हुई बनी हुई है और लोगों की आस्था जुडी हुई है लेकिन उक्त लोग जबरदस्ती अवैध कब्जा कर रहे हैं ।

See also  थाना भ्रमण पर आए छात्र - छात्राओं को थाना प्रभारी ने बताए नियम

ग्रामीण उषा देवी, रानी देवी ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के हैं आए दिन हम सबको परेशान करते हैं और आश्रम पर किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्य भी नहीं करने देते । 2 दिन पूर्व भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे दबंग के हौसले बुलंद है।। इस अवसर पर राहुल, शौकीन, विपन, भूरे, राकेश ,अखिलेश आदि लोगो ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए प्रदर्शन किया है।

See also  सड़क हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की मौत, डिवाइडर से टकराई कार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment