शिवम गर्ग
मैनपुरी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मैनपुरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
संघ कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 14 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया तथा 20 ने भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में जिलासंघाचलक रामनाथ ने बोलते हुए कहा कि गुरु जी संघ के द्वितीय सरसंघचालक थे जिनके नेतृत्व में संघ ने विशाल रूप से लोगों तक अपने विचारों को पहुंचाया । श्री गुरुजी कुशल संगठनकर्ता और दूरदृष्टिकोण के धनी थे । आज उन्हीं की जन्म जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मैनपुरी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान महादान है और रक्तदान करना सेवा के भावों को स्थिरता प्रदान करता है।
इस अवसर पर नगर संघचालक शिवशरण गुप्ता ,नगर कार्यवाह राहुल वर्मा ,नगर संपर्क प्रमुख वीरू राठौर, जिला सेवा प्रमुख सुनील चौहान ,नगर सेवा प्रमुख बापूजी आनंद दुबे ,राहुल वर्मा ,वीरू राठौर, रवि वर्मा उपेंद्र, दीपक राजपूत राजेश राजपूत , उत्सव गुप्ता, सुमित वर्मा ,,शिव शरण गुप्ता, अभय गुप्ता ,आनंद दुबे आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।